रीवा। फालतू श्वान के द्वारा आए दिन भोकने से नाराज एक युवक ने मंगलवार की शाम उसे गोली मार दी। गोली उसके गले में लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली उसके गले में फंसी हुई है जिसका बुधवार को पशु चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। घटना बैकुंठपुर थाने के पिपरी गांव की बताई जा रही हैं। यहां रहने वाले आलोक द्विवेदी का पालतू श्वान घर के समीप ही घूम रहा था। उसी दौरान आरोपी प्रिंस मिश्रा निवासी पिपरी वहां पहुंचा। श्वान ने उस पर भोकने का प्रयास किया जिस पर आरोपी ने कट्टे से उड़ पर फायर कर दिया। गोली चलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में स्वान पड़ा हुआ था जिसके गले में गोली लगी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एसडीओपी नवीन तिवारी व थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानवर का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस गांव में जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अपराध की नियत से वहां आता था और स्वान के भौंकने की वजह से वह अपने इरादों को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाया जिस पर उसने गोली मार दी। आरोपी के खिलाफ पुराने आपराधिक मामले भी थाने में दर्ज है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Also Read: विवाहित माशूका से मिलने पहुंचा आशिक, घिरने पर चलाई गोली, मकान मालिक घायल
पशु चिकित्सक करेंगे ऑपरेशन
गोली लगने से घायल स्वान अभी पीड़ित की घर में ही है। फिलहाल उसका प्राथमिक उपचार करवा दिया गया है। बुधवार की सुबह पशु चिकित्सक उसका ऑपरेशन करेंगे और गले से गोली बाहर निकालेंगे। पुलिस सुबह उसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाएगी। आरोपी ने किस हथियार से फायर किया है यह गोली निकलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
No comments
Post a Comment