भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कमला नगर इलाका स्थित किशोर इकाई की 11 किशोरियों खाना खाकर बेहोश हो गईं। शनिवार देर रात फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद बेहोशी की हालत में सभी किशोरियों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि किशोेरियों ने रात का खाना खाकर जब पानी पीया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। एक-एक कर वे फर्श पर गिरती गईं। कुछ लड़कियों को उल्टी भी हुई। बतादें कि 11 में 4 किशोरियां नाबालिग हैं।
सभी किशोरियों की हालत स्थिर
जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक सभी किशोरियों की हालत स्थिर है। तरल पदार्थ के साथ जहरीला पदार्थ भोजन के साथ शरीर में गया है। घटना के बाद जेपी अस्पताल में पुलिस विभाग के आला अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों ने किशोर इकाई की किचन की भी जांच की है। आटा, दाल व अन्य सूखे राशन के सैंपल लिए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि भोजन में जहरीला पदार्थ या कोई जीव गिर गया है।
Also Read: मध्यप्रदेश में इस दिन से चुनाव आचार संहिता होगी लागू! चुनावी तैयारियां अंतिम चरण पर
जांच के लिए भेजे सैंपल
कमलानगर के प्रभारी टीआइ मिथलेश भारद्वाज मुताबिक बच्चियों ने जो खाना खाया था, उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
No comments
Post a Comment