भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधनी भोपाल में उपद्रवियों का आतंक है। बुधवार की रात हुई एक घटना इस बात की गवाही दे रही है कि इन्हे पुलिस का भी भय नहीं है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को भी घेरने से नहीं डरते। घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है, देर रात तक खुली शराब दुकान को बंद कराने के लिए पहुंची अयोध्या नगर थाने की पुलिस टीम को बदमाशों ने घेर लिया और फिर उनके साथ मारपीटा की। जानकारी के मुताबिक सिपाही कल्याण सिंह डायल 100 लेकर शराब दुकान पहुंचे थे। तब यहां एक गाड़ी की बोनट पर बोतल रखकर शराब ठेकेदार के गुर्गे अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य व अमित पांडे और बर्खास्त सिपाही भूपेंद्र सिंह के साथ में शराब पी रहे थे। रोकने पर आरोपियों ने सिपाही पर डंडे से हमला कर दिया।
सिपाही और ड्राइवर को आई चोट
मारपीट में सिपाही कल्याण सिंह व डायल 100 के ड्राइवर अजय को चोटें आई हैं। वायरलेस के जरिये घटना की सूचना मिलाने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी अजीत व सचिन को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है। बता दें, डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने पुलिस को विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने मंगलवार रात ही अफसरों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे। मामले में टीआइ रीतेश शर्मा (TI Ritesh Sharma) को लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में आरोपियों के घर भी ढहाए जाएंगे। शराब दुकान पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग (Excise Department) को चिट्ठी लिखी जाएगी।
No comments
Post a Comment