नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल बुधवार को केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एजुकेशन सिस्टम (education system) में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के मुताबिक साल 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होंगी। यह बदलाव नई एजुकेशन पॉलिसी (new education policy) के तहत किए जाएंगे। छात्रों को इन दोनों ही पेपर में अपना बेस्ट स्कोर बनाने का अवसर होगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक साल में दो बार बोर्ड एग्जाम होने का सिस्टम National Council of Educational Research and Training की ओर से प्रारंभ कराने की तैयारी है।
छात्रों को पढ़नी होगी दो भाषाएं
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने 23 अगस्त को स्कूली शिक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम का ढांचा लॉन्च किया गया। जिसमें साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत 11वीं 12वीं स्टूडेंट्स को दो भाषाएं पढ़नी होंगी। इनमे से कम से कम एक भारतीय होना जरूरी है। अपडेट किए गए पाठ्यक्रम के ढांचे के अनुसार, नई शिक्षा नीति (एनईपी) में छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं में विषयों की पसंद चुनने में स्ट्रीम का कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं होगा। कला, विज्ञान और कॉमर्स का छात्र किसी भी विषय को पढ़ सकेगा।
No comments
Post a Comment