शहडोल. मध्यप्रदेश के शहडोल में बिड़ला ग्रुप के ओरियंट पेपर मिल (Orient Paper Mill) के पल्प प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। प्लांट का टैंक फटने से एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद अक्रोशित परिवारवालों ने प्लांट गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए इसके लिए प्रबंधन को दोषी ठहराया। परिजनों का आरोप था कि प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा और नौकरी भी नहीं दी जा रही। काफी देर तक हुए हंगामे और प्रदर्शन के बाद के बाद प्रशासन की मौजूदगी में प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 17 लाख 65 हजार का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का लिखित में वादा किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
प्लांट की टंकी में हुआ जोर से धमाका
जानकारी के मुताबिक Orient Paper Mill में कागज बनाने के लिए मटेरियल तैयार किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक पल्प प्लांट की टंकी में जोर से धमाका हुआ। जिससे खौलता हुआ पानी और केमिकल का फव्वारा फूट पड़ा, जो वहां काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आकर गिरा। जिसकी चपेट में आये रविंद्र पति त्रिपाठी की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य मजदूरों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी, हालांकि वो भी घायल हो गए।
No comments
Post a Comment