मुंबई. गुरदासपुर से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता सनी देओल (actor sunny deol) का राजनीति से मोह भंग हो चुका है। अब वह चुनाव से दूर ही रहेंगे। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा कि, "मुझे लगता है कि मै सिर्फ एक्टर के तौर पर ही देश सेवा करूं। क्योंकि हर किसी के लिए एक साथ कई काम करना संभव नहीं है। जिस सोच के साथ मैंने राजनीति में प्रवेश किया था, उस उद्देश्य को बतौर एक्टर भी पूरा किया जा सकता है। इसलिए अब मैंने फैसला किया है कि 2024 का चुनाव नहीं लडूंगा।
Also Read: CM योगी के पैर छूने पर सुपरस्टार रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताई ये वजह...
अब सिर्फ अभिनय की दुनिया में करेंगे काम
अभिनेता सनी देओल (actor sunny deol) के मुताबिक एक्टिंग में रहते हुए जो उनका दिल कहता है, वो कर सकते हैं। लेकिन राजनीति में रहते हुए कुछ कमिट कर दें और यदि उसको पूरा नहीं कर पाएं तो लोगों से बर्दाश्त नहीं होता। इसीलिए अब वह सिर्फ अभिनय की दुनिया में ही काम करेंगे।
Also Read: अच्छे रिव्यू के बावजूद गदर 2 और OMG 2 के बीच पिस रही अभिषेक बच्चन की 'घूमर'
‘लापता’ होने के लगाए गए था पोस्टर
बतादें कि सांसद के तौर पर लोकसभा में सनी देओल की उपस्थिति महज 19% रही है। पंजाब के गुरदासपुर के लोगों की सबसे ज्यादा शिकायत यह है कि सनी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र को भूल गए। कई बार तो लोगों ने गुरदासपुर में उनके ‘लापता’ होने के पोस्टर भी लगाए। सनी के पिता धर्मेंद्र भी सांसद रह चुके हैं। वह 2004 में बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुने गए थे। धर्मेंद्र को लेकर भी बीकानेर के लोगों में यही शिकायत रही कि जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्र से मुंह फेर लिया था। हालांकि धर्मेंद्र का भी राजनीतिक अनुभव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने भी राजनीति से तौबा कर ली थी।
No comments
Post a Comment