शहडोल।मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास एक बस पलट गई। बस शहडोल से रीवा की ओर जा रही थी, तभी आनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
Also Read: Mauganj News: छात्रावास की 20 बच्चियां हुईं बीमार, छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत, 4 रीवा रेफर, जानिए पूरी घटना
पुलिस के मुताबिक दादू एंड संस कंपनी की बस शहडोल से सवारियों को लेकर रीवा की ओर जा रही थी, तभी सेमरा मोड़ के पास हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ गोहपारू अस्पताल में पहुंचाया।
Also Read: Rewa News: विदेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 11 लाख की ठगी, जानिए ठग ने कैसे दिया झांसा
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बस हादसे के वक्त काफी रफ्तार में थी। मोड़ होने के बावजूद भी चालक ने बस को धीमा नहीं किया जिसकी वजह से मोड में अनियंत्रित होकर बस पलट गई।
No comments
Post a Comment