शाहरुख की ‘जवान’ में सेंसर बोर्ड की कैंची के बाद किए गए बड़े बदलाव, फिल्म को मिला यूए सर्टिफिकेट

Thursday, 24 August 2023

/ by BM Dwivedi

Censor board imposes seven cuts in Shahrukh's 'Jawaan': इस इस साल की शुरूआत में ‘पठान’ के जरिये बॉक्स ऑफिस के कई रेकॉर्ड तोड़ने के बाद अब शाहरुख खान ‘जवान’  लेकर जल्द ही आ रहे हैं। यह उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है जो कि सितंबर माह में रिलीज होगी। ‘जवान’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया से लेकर हर जगह शुरू हो चुका है। इसका ट्रेलर भी कुछ ही दिनों में आने वाला है। फिल्म के गाने और प्रीव्यू पहले ही आ चुका है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है, यानी हर उम्र के लोग इसे देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक्शन की भरमार के चलते फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने से पहले बोर्ड ने कुछ बड़े बदलाव कराये हैं। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 7 बड़े बदलाव कराये हैं। 

Also Read: पिता धर्मेंद्र के बाद अब सनी देओल ने भी किया राजनीति से तौबा, चुनाव लड़ने को लेकर किया बड़ा फैसला

बदलावों से घट गई फिल्म की लम्बाई 
जानकारी के मुताबिक सेंसर बोर्ड नेफिल्म से हिंसक सीन्स को हटाने का सुझाव दिया है। इस फिल्म में एक जगह पर सुसाइड सीन था। इस सीन के समय को घटाया गया है। एक अन्य सीन जिसमें सिर कटी लाश थी, इस पर भी बोर्ड ने कैंची चला दी। वहीं भारत के राष्ट्रपति शब्द को संशोधित कर हेड ऑफ स्टेट्स कर दिया गया है।वहीँ एक डायलॉग में वीरता पदक शब्द को ब्रेवरी मेडल से रिप्लेस किया गया है। इसी तरह से फिल्म में कुल सात बदलाव के बाद इसे पास किया गया है। जिससे फिल्म की लंबाई 4 सेकंड कम हो गई है। पहले यह फिल्म 2 घंटे 49 मिनट 18 सेकंड थी। जो कि अब 2 घंटे 49 मिनट 14 सेकंड हो गई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved