भोपाल। हिंदू धर्म स्फटिक के शिवलिंग का विशेष महत्व है। जिसके अभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। स्फटिक का शिवलिंग बहुत ही कल्याणकारी मन जाता है। जिसके दर्शन मात्र से ही सभी बधाएं दूर हो जातीं हैं। अमूमन स्फटिक का शिवलिंग बहुत कम ही देखने को मिलता है। लेकिन राजधानी भोपाल शिव भक्तों ने भरत नगर में एक दिव्य स्फटिक शिवलिंग मंदिर का निर्माण कराया है।
23 लाख रुपए दक्षिणा देकर मंगवाया
मन्दिर के पुजारी अमित मिश्रा के मुताबिक इस अलौकिक स्फटिक शिवलिंग को ब्राजील से 23 लाख रुपए दक्षिणा देकर मंगाया गया था। स्फटिक का शिवलिंग बर्फ की चट्टानों से निर्मित होता है। इस शिव मंदिर का नाम सिद्धेश्वर महादेव मंदिर है। शिवलिंग के साथ ही इस मंदिर की कलाकृति भी भव्य और अलौकिक है। इस मंदिर के निर्माण में देश विदेशों के लोगों ने सहयोग दिया था।
स्फटिक का महत्व
स्फटिक एक प्रकार का रत्न है। जो कि चमकीला है। यह अपने प्रभाव को लेकर बहुत ही प्रसिद्ध है। स्फटिक को बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना जाता है। इससे निर्मित शिवलिंग में बहुत तेज होता है, जिसका प्रभाव ज्योर्तिलिंग के समान होता है। शिव पुराण में भी इसका विवरण मिलता है। मान्यता है कि यदि एक शुद्ध अभिमंत्रित स्फटिक शिवलिंग को विधिवत घर में स्थापित कर पूजन किया जाए, तो कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
No comments
Post a Comment