MP: शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टला! कई दौर की बैठकें और लंबे विचार विमर्श के बाद भी नहीं बनी सहमति

Thursday, 24 August 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल. मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है कि फिलहाल शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई दौर की बैठकें और लंबा विचार-विमर्श चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अब  छिंदवाड़ा और बैतूल के दौरे पर चले गए हैं। आज रात में वो सारणी में विश्राम करेंगे। ऐसे में अब आज तो मंत्रिमंडल विस्तार होता संभव नहीं दिख रहा। और कल यानी शुक्रवार से राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) बाहर प्रवास पर रहेंगे। ऐसे में मंत्री पद के दावेदारों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। 

Also Readदेर रात शराब दुकान को बंद कराने गई पुलिस को दौड़ाकर पीटा, बर्खास्त सिपाही के साथ शराब पी रहे थे आरोपी, जानिए पूरी घटना

विचार-विमर्श और बैठकों का चला लंबा दौर
बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए विचार-विमर्श और बैठकों का लंबा दौर चला। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। खबर है कि नामों पर सहमति नहीं बन पायी है। जिसके चलते मंत्रिमंडल विस्तार को टालना पड़ा है। बुधवार और गुरुवार सुबह से भी पार्टी के दिग्गजों के बीच बैठकों और चर्चाओं का दौर चला। संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने भी सीएम से मुलाकात की। इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल विस्तार और उम्मीदवारों के नाम को लेकर लंबी चर्चा चली। लेकिन कोई कारगर नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद सीएम शिवराज छिंदवाड़ा और बैतूल दौरे पर रवाना हो गए। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved