MP News: विदिशा में चार पैर वाली बच्ची का हुआ जन्म, नाजुक हालत में रेफर किया एम्स, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

Tuesday, 22 August 2023

/ by BM Dwivedi

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के मंडी बामोरा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एक महिला ने चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया है।  बच्ची की हालत को देखते हुए उसे गंभीर अवस्था में एंबुलेंस की सहायता से विदिशा के मेडिकल कॉलेज (Medical College Vidisha) भेजा गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक्स सर्जन नहीं होने के चलते बच्ची को भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया। मंडी बामोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश पस्तोर के मुताबिक कुरवाई तहसील की ग्राम जोनाखेड़ी की रहने वाली धनुष बाई (25) पति फूल सिंह प्रजापति को परिजन प्रसव के लिए लेकर आए थे। डिलीवरी करने वाली नर्स ने देखा कि महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है उसके चार पैर हैं। बच्ची की हालत नाजुक थी, इसलिए उसकी बेहतर देखभाल और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। 

Also ReadMP News: केंद्रीय स्कूलों के गलत प्रमाण पत्र से जीएस कोटे से 30 छात्रों ने लिया मेडिकल कॉलेजों में दाखिला

लाखों में एक ऐसा मामला 
विदिशा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर के मुताबिक डॉक्टर्स इसे मेडिकल की भाषा में ''इशियोपेगस'' कहते हैं। हालांकि ऐसे केस बहुत ही कम होते हैं। लाखों में से किसी एक बच्चे के शरीर में इस तरह से अतिरिक्त अंग विकसित होते हैं। उन्होंने बताया कि नवजात में शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन जाने से गर्भ में पल रहे शिशु के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है। हालांकि सर्जरी के जरिए ऐसे बच्चों को नॉर्मल किया जाता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved