रीवा में बहाली कराने के बदले शिक्षक से रिश्वत लेते ट्रेप हुआ बाबू, बड़ी राशि में तय हुआ था सौदा

Friday, 4 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश देकर स्थापना शाखा के बाबू को दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निलंबित शिक्षक को बहाल कराने के नाम पर बाबू यह रिश्वत ले रहा था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी के पास की गई थी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। जैसे ही आरोपी बाबू ने रिश्वत लिए तभी पीछे से लोकायुक्त की पूरी टीम पहुंच गई और उसे धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 
Also Readकॉकरोच वाले पराठे परोसने के बाद रेलवे कमर्शियल स्टेशन मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैंट्री ठेकेदार पर बना रहा था ये दबाव

रुपयों के लिए मामले को लटकाये हुये था बाबू 
जानकारी के मुताबिक हाल ही में रवि शुक्ला निवासी चोरगड़ी, रायपुर कर्चुलियान निलंबित सहायक शिक्षक संबद्ध कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी हनुमना की ओर से लोकायुक्त एसपी से शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि उन्हें निलंबन से बहाली कराने के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू विजय शर्मा सहायक ग्रेड तीन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त एसपी ने अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये। डीएसपी प्रवीण परिहार के नेतृत्व में टीम में कई अन्य अधिकारी भी शामिल किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायतकर्ता द्वारा जैसे ही आरोपी बाबू को दस हजार रुपए दिए गए तभी पीछे से पहुंची लोकायुक्त टीम ने बाबू को दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक  पुलिस की एक एफआईआर की वजह से उन्हें निलंबित किया गया था। जिस पर करीब सात महीने पहले कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया था, जिसके बाद निलंबन से बहाली की मांग उठाई गई थी। लेकिन बाबू रुपयों के लिए मामले को लटकाये हुये था। 

Also ReadMP में राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, 11 खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 को विक्रम, जानिए अन्य पुरस्कारों की सूची

पांच हजार पहले भी दे चुके थे
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी बाबू ने इसके पहले भी पांच हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। दरअसल उसने फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की थी। हालांकि आरोपी ने कहा था कि वह किस्तों में रुपए दे सकता है। आरोपी ने रिश्वत की अगली किस्त के रूप में दस हजार रुपए की मांग की थी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved