MP News: रीवा के सौरभ ने हिमालय के छतडू टॉप में लहराया तिरंगा, खराब मौसम के बावजूद डटे रहे

Wednesday, 2 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के लौरी(गढ़) के रहने वाले पर्वतारोही सौरभ कुशवाहा (Mountaineer Saurabh Kushwaha) ने हिमालय की ऊंची चोंटी छतडू टॉप (Chhatdu Top, the highest peak of the Himalayas) पर देश का तिरंगा झंडा लहराया है। यह कारनाम कर उन्होंने पूरे देश में विंध्य क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने ने करीब 17 दिनों तक हिमालय की घाटियों (Himalayan valleys) में बिताया। सौरभ के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (Atal Bihari Vajpayee Institute of Mountaineering) अलाइट स्पोर्ट्स से 37 लोगों का एडवांस कोर्स चयन हुआ था। इसमें उनका भी नाम शामिल था। हिमांचल प्रदेश में खराब मौसम और बाढ़ के बावजूद सभी ने यह ट्रेनिंग पूरी की है। 

Also ReadDream Girl 2 में ‘पूजा’ के किरदार में जमे आयुष्मान, अन्नू और अभिषेक ने जमाया रंग

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का लक्ष्य
इंस्टीट्यूट से बीते 9 जुलाई को छतडू टॉप 11000 फीट ऊपर लिए सभी को निकलना था लेकिन हालात खराब होने के कारण 13 जुलाई को छतडूबेस कैंप के लिए सभी चयनित लोग निकले। उनका टारगेट था कि  छतडू टॉप सीबी रेंज पीक में 18500 फीट पर तिरंगा फहराना था। सौरभ ने बताया कि बेस कैंप से 22 जुलाई को सुबह पांच बजे निकले थे। जैसे ही 14400 फीट पर पहुंचे, वैसे ही तेज़ बारिश शुरू हो गई। साथ ही रॉक फॉल होने लगा जिसके चलते टीम लीडर ने रोक दिया। वहीं पर तिरंगा लहराया, आगे जाने के लिए टीम के सदस्य तैयार थे लेकिन सुरक्षा कारणों से टीम लीडर ने आगे नहीं बढ़ने दिया। वहां से पूरी टीम ३० जुलाई को नीचे वापस लौटी है। सौरभ बताते हैं कि उनका सपना और लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved