राज्य शिक्षा केन्द्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की सभी जिलों की समीक्षा
भोपाल। शिक्षण सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाले ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन (Olympiad registration) की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमें मध्यप्रदेश में रीवा जिला प्रदेश में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराने वाले जिलों में टॉप पर है। वहीं रीवा संभाग के सीधी और सिंगरौली जिलों की स्थिति बेहद खराब है। इन जिलों के साथ ही प्रदेश के 15 जिलों में रजिस्ट्रेशन बहुत कम हुआ है। इस पर समीक्षा के लिए मंगलवार को दोपहर राज्य शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों ने रीवा सहित सभी जिलों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी प्रगति की समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने जिलों को मिले टारगेट के अनुसार छात्रों का पंजीयन कराएं।
प्रदेश के 52 जिलों की जारी की गई रैंकिंग
प्रदेश के 52 जिलों की जारी की गई रैंकिंग में रीवा का प्रतिशत सबसे अधिक 98.38 प्रतिशत है। जबकि रायसेन 75.25 प्रतिशत के साथ सबसे खराब प्रदर्शन वाले जिलों में शामिल है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने खराब रजिस्ट्रेशन प्रतिशत वाले 15 जिलों का चयन किया है और कहा है कि इनकी हर दिन समीक्षा की जाएगी। सभी जिलों के डीपीसी हर दिन राज्य शिक्षा केन्द्रों को रिपोर्ट भेजेंगे। इन जिलों में सिंगरौली 83.38 प्रतिशत, सीधी 85.06 प्रतिशत, पन्ना 82.16 प्रतिशत के साथ खराब प्रदर्शन वाले जिलों में शामिल किए गए हैं। इस श्रेणी में रायसेन, बैतूल, खरगोन, सागर, टीकमगढ़, हरदा, मंडला, कटनी, दतिया, श्योपुर, मंदसौर, विदिशा भी शामिल हैं।
Also Read: Suicide: 14 हफ्ते की गर्भवती डॉक्टर ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर दी जान, जीएमसी में सात माह में दूसरी आत्महत्या
ये हैं टॉप रजिस्ट्रेशन वाले जिले
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा टॉप रजिस्ट्रेशन वाले दस जिलों में रीवा पहले नंबर पर है। जिसमें रीवा 98.38 प्रतिशत, शिवपुरी 98.13, अनूपपुर 97.42, खंडवा 97.33, सिहोर 97.31, रतलाम 97.18, छतरपुर 96.76, दमोह 95.92, निवाड़ी 95.67, नीमच 95.49, मुरैना 94.92 प्रतिशत शामिल हैं।
No comments
Post a Comment