MP में शुरू हुई विधानसभा चुनाव की तैयारी, मतदान के 90 मिनट पहले कराना होगा मॉक पोल

Thursday, 10 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. विधानसभा चुनाव के लिए जिले में तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण देते हुए नोडल अधिकारी ट्रेनिंग व सीइओ डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि प्रशिक्षण जितना अच्छी तरह होगा कार्य उतनी ही सरलता से होगा। प्रशिक्षण में बताई जा रही हर बात को मास्टर ट्रेनर आत्मसात करें।

Also Readकरोड़पति निकला 45 हजार की सैलरी वाला स्टोर कीपर, आलीशान घर में गहने और कैश देखकर ढंग रह गई लोकायुक्त टीम

दिव्यांग और वृद्धों के लिए विशेष सुविधा 

वहीं प्रशिक्षण के प्रभारी डॉ. अमरजीत सिंह ने व्हीव्हीपैट, ईव्हीएम मशीन के संचालन, मतपत्र लेखा तैयार करने, दिव्यांग तथा 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को मतदान की विशेष सुविधा देने, डाकमत पत्र से मतदान तथा प्रॉक्सी मतदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल करना आवश्यक होगा। निर्धारित समय पर यदि पोलिंग एजेण्ट उपस्थित नहीं होते हैं तो 15 मिनट प्रतीक्षा करके पीठासीन अधिकारी मॉक पोल संपन्न कराएं। मॉक पोल में व्हीव्हीपैट मशीन में निकली पर्चियों को भी पृथक से काले कलर के लिफाफे में सील बंद करना होगा। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved