ग्राम पंचायत की अनूठी पहल: दो पेड़ लगाकर फोटो लाओ तभी नवविवाहित जोड़े को देंगे मैरिज सर्टिफिकेट

Wednesday, 9 August 2023

/ by BM Dwivedi

मुंबई. प्रकृति से लोगों को जोड़ने के लिए महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले (Sindhudurg district of Maharashtra) की किंजवाडे ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल की है। ग्राम पंचायत ने गांव के नवविवाहित जोड़े को मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एक शर्त रखी है कि पहले उन्हें दो पेड़ लगाने होंगे। पेड़ लगाते हुए फोटो भी लेनी होगी। यह तस्वीर पंचायत में जमा करने के बाद ही मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करेगा। बतादें कि सरपंच संतोष किंजवाडेकर और ग्राम सेवक शिवराज राठौड़ अपनी पंचायत के गांवों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। विभिन्न नवाचारों के साथ स्मार्ट गांव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों राज्य स्तर पर प्रथम आने के लिए गांव में नए-नए तरीकों से विकासकार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में गांव में पर्यावरण के प्रति युवावों को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई। जिसकी आस-पास के क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Also Read:Rewa News: मैहर के बाद अब रीवा में हैवानियत, दो आदिवासी बहनों के साथ 7 युवकों ने की दरिंदगी, वायरल हुआ वीडियो

यदि संभव हो तो और भी पौधे लगाएं 
सरपंच संतोष किंजवाडेकर का कहना है कि नवविवाहितों को मकान या आस-पास किसी भी प्रकार के दो पेड़ लगाने चाहिए। अगर ज्यादा जमीन है तो दो से ज्यादा पेड़ लगाएं। पेड़ लगाने वाले जोड़े को पंचायत एक दिन में मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved