रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। सीएम के आगमन की तैयारी प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गए हैं। मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसएएफ मैदान में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान 67.62 करोड़ रुपए की लागत के दस कार्यों का शिलान्यास एवं 85.697 करोड़ रुपए की लागत से किये गए दस कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
विकास रथ से निकलेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सैनिक स्कूल हेलीपैड (Sainik School Helipad) पहुंचेंगे। 12.10 बजे कालेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क पहुंचकर विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके जनदर्शन कार्यक्रम शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विकास रथ से निकलेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों तथा आमजनों से संवाद करेंगे।
Also Read: करोड़पति निकला 45 हजार की सैलरी वाला स्टोर कीपर, आलीशान घर में गहने और कैश देखकर ढंग रह गई लोकायुक्त टीम
कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक बने मंच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की जनदर्शन यात्रा कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क से प्रारम्भ होगी जो अस्पताल चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त होगी। जनदर्शन यात्रा के इस मार्ग पर जगह-जगह मंच बनाए गए हैं। जहां लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा विद्यार्थियों के साथ ही मुख्यमंत्री, खिलाड़ियों, व्यापारियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों, भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों भेंट व संवाद करेंगे।
परिवर्तित रहेगा मार्ग
- बाणसागर, पीटीएस मार्ग बसों के लिए बंद रहेगा। नये बस स्टैण्ड से गुढ़, गोविंदगढ़, शहडोल, सीधी, सिंगरौली की ओर से जानी वाली सभी बसें रतहरा बाईपास होते हुए रिंग रोड से जायेंगी। गोविंदगढ़, शहडोल, सीधी, सिंगरौली की ओर से आने वाली सबारी बसें सिलपरा रिंग रोड से परिवर्तित मार्ग रतहरा तिराहा से नया बस स्टैण्ड पहुंचेगी। इसी प्रकार गुढ़ की ओर से आने वाली सबारी बसें लोही ब्रिज से रतहरा तिराहा होते हुए नया बस स्टैण्ड पहुंचेगी।
- सतना, सेमरिया, सिरमौर, चाकघाट, मऊगंज की ओर से आने वाली बसें बाईपास से रिंग रोड होते हुए लोही ब्रिज की तरफ से प्रवेश करेंगी और लोगों को उतारने के बाद रोड के किनारे पार्किंग कराई जायेगी।
- कालेज चौराहा में रोड शो के दौरान सिरमौर चौराहा से आना वाला ट्रॉफिक आकाशवाणी रोड एवं आईजी आफिस वाली रोड से सिविल लाइन होते हुए लाडली लक्ष्मी रोड पर निकल जायेगी।
- जयस्तंभ की ओर से आने वाला ट्राफिक गुप्ता पेट्रोल पंप से लाड़ली लक्ष्मी रोड होते हुए सैनिक स्कूल के पास से अथवा डीजे बंगला के बगल से सिविल लाइन होकर विश्वविद्यालय रतहरा की ओर जायेंगे।
- रोड शो के शिल्पी प्लाजा पहुंचने पर अस्पताल चौराहा से आने वाले लोग स्टेच्यू चौराहा होकर सांई मंदिर होते हुए स्टेच्यू चौराहा निकलेगें। वहीं रोड शो के अस्पताल तिराहा पहुंचने पर सिरमौर चौराहा की ओर से आने वाला ट्राफिक द्वारिका नगर की ओर अथवा सफारी होटल के पास से शिल्पी प्लाजा की ओर परिवर्तित रहेगा। पीटीएस व गुढ़ चौराहा से होकर आने वाला ट्राफिक गुढ़ चौराहा से पुलिस लाइन की ओर एवं पीटीएस चौक से द्वारिका नगरए समान या पुलिस लाइन की ओर परिवर्तित रहेगा।
Also Read:मैहर के बाद अब रीवा में हैवानियत, दो आदिवासी बहनों के साथ 7 युवकों ने की दरिंदगी, वायरल हुआ वीडियो
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- धोबिया टंकी, पीटीएस, गोविंदगढ़ की ओर से वाले चार पहिया वाहन पुलिस लाइन के मेन गेट से होते हुए परेड ग्राउंड में पार्किंग की जायेगी। गुढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन कमाण्डेंट बंगला के सामने एसएफ कालोनी में पार्क करेंगे।
- व्हीआईपी पार्किंग एसएएफ ग्राउंड में क्वार्टर गार्ड के सामने रहेगी। कालेज चौराहा में रोड शो में जयस्तंभ की ओर से आने वाले वाहन एनसीसी ग्राउंड में पार्क किये जायेंगे। रतहरा विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले लोगों के वाहन विवेकानंद पार्क के बगल से आडिटोरियम तक रोड के बगल से पार्क होंगे।
No comments
Post a Comment