रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने ITI कॉलेज के कमीशनखोर प्रिंसिपल को बेनकाब किया है। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Divisional Industrial Training Institute) के प्राचार्य को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ही कॉलेज के क्लर्क से बिल भुगतान करने के बदले कमीशन मांगा था। बिना कमीशन के बिल भुगतान नहीं कर रहा था। मजबूरन पीड़ित क्लर्क 17 अगस्त को लोकायुक्त के पास पहुंचा और वहां आवेदन दिया। शिकायत सत्यापन में सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे ITI कॉलेज परिसर में दबिश दी। और जैसे ही पीड़ित क्लर्क ने प्रिंसिपल कक्ष में जाकर रिश्वत के पैसे दिए, पीछे से आई लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम प्राचार्य को लेकर लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंची।
कॉलेज के लिए खरीदी गई सामग्री में हिस्से के लिए अड़ा
रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (SP Gopal Singh Dhakad Lokayukta Rewa) के मुताबिक 18 अगस्त की शाम करण सिंह राजपूत प्रभारी प्राचार्य आईटीआई को 50,000 की रिश्वत के साथ ट्रेप किया गया है। उसके खिलाफ शिकायतकर्ता बालेंद्र कुमार शुक्ला सहायक ग्रेड 3, परचेज क्लर्क आईटीआई कॉलेज ने आवेदन दिया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्राचार्य कॉलेज के लिए खरीदी गई सामग्री में हिस्सा मांग रहे हैं। बिलों के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए कमीशन के लिए अड़े हुए हैं। शिकायत का सत्यापन करने के बाद के बाद निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में ट्रैपिंग के लिए टीम भेजी गई। जिनका मार्गदर्शन डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने किया। आरोपी प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत FIR हो गई है।
No comments
Post a Comment