इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल में पिकनिक स्पॉट पर एक पर्यटक की बड़ी लापरवाही सामने आई। लोधिया कुंड में बिजलपुर के टूल्स व्यापारी तैयब अली, पत्नी जेहरा और बेटी जौनक (12) के साथ पिकनिक मनाने गए थे। तैयब ने अपनी कार कुंड के मुहाने पर खड़ी की। जौनक नहाकर कार में कपड़े बदलने गई। इसी दौरान उसने चाबी घुमा दी। जिससे कार स्टार्ट हुई और सीधे कुंड में जा गिरी।
बेटी को बचने पिता भी कूदे
बेटी को बचाने पिता भी कुंड में कूदे। लेकिन दोनों को ही तैरना नहीं आता था। ऐसे में दोनों डूबने लगे, लेकिन वहां मौजूद लोगों दोनों को निकाला। टीआइ मंशाराम वगेन ने बताया, कार कुंड के मुहाने से 100 फीट पीछे खड़ी थी। कुंड में गिरते ही कार का दरवाजा खुल गया। इससे बच्ची कार से बाहर निकलकर कुंड में गिरी।
No comments
Post a Comment