शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूल के बच्चे कक्षा के अंदर छाता लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल की हालत काफी जर्जर है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते स्कूल की छत टपक रही है। बताया जा रहा है कि यही हाल क्षेत्र की कई जर्जर स्कूलों का है। हालांकि तेज बारिश के चलते कलेक्टर ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किया है।
यह वीडिओ जिले के गोहपारू के भुरसी गांव से वायरल हुआ है, जहां स्कूल की छत से पानी टपक रहा है और बच्चे छाता लेकर कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन बुरी तरह से जर्जर है। कई बार जानकारी के बाद भी प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली जा रही है। बताया जा रहा है कि बहुत सारे स्कूल भवन ऐसे हैं, जिनकी हालत काफी ख़राब है। जिसके बाद निर्देश दिए गए हैं कि जर्जर भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए। बच्चों की छुट्टी कर दी गई है, लेकिन शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी।
No comments
Post a Comment