रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक ने गुरुवार की शाम फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि काम का अत्यधिक दबाव होने की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
खेती का काम करवाने के लिए गए थे गांव
जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान थाने के ब्यौहरा गांव निवासी बृजेन्द्र पटेल पिता छोटेलाल पटेल ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिवार के सदस्य रीवा के आवास में थे और बृजेन्द्र पटेल गांव में खेती का काम करवाने के लिए गए थे। शाम को जब परिजनों ने उनको फोन लगाया, तो मोटर का काम करवाने की जानकारी दी। उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वे कमरे के अंदर फंदे पर झूल गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को उस समय हुई जब वे उनके घर पहुंचे। तत्काल बृजेन्द्र को नीचे उतारकर संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने जताई आशंका
परिजनों के मुताबिक उन पर काम का अत्यधिक दबाव था। कार्यालय में लोगों की फाइलें अनावश्यक अटकी रहती हैं। ऐसे में लोग काम के लिए उनको फोन लगाते थे, जिससे वे काफी परेशान रहते थे। कई बार तो उन्होंने कार्यालय से स्थानांतरण कराने की इच्छा जाहिर की थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि काम के अत्यधिक दबाव की वजह से यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
No comments
Post a Comment