रहिये अपडेट, खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। पुलिया के पास बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गई। गनीमत हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। चालक और परिचालक सहित तीन लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि बस खरगोन से सनावद की ओर जा रही थी। तभी ग्राम रोडिया के पास अचनाक बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत नदी में उतरकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Also Read:Ujjain rape case: सतना की मानसिक तौर पर कमजोर बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक यात्री बस क्रमांक एमपी 10 पी 8088 सनावद की ओर जा रही थी। तभी रास्त में रोडिया के समीप बने पुलिया पर अचानक टायर फटने से बस असंतुलित जो गई और नदी में जा गिरी। रोडिया के पास यह हादसा हुआ। बस में 15 से 20 लोग सवार थे। सिविल सर्जन ए एस चौहान ने बताया बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं, बाकी अन्य को को हल्की चोट आई है।
No comments
Post a Comment