MP: जल्लाद बना दहेज लोभी पति, पत्नी को रस्सी में बांधकर कुएं में लटकाया, वीडियो बनाकर साले से मांगे रुपये

Wednesday, 6 September 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, नीमच. मध्यप्रदेश के नीमच जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक शख्स दहेज के लोभ में जल्लाद बन गया। उसने पहले अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर रस्सी से बांधकर कुएं में लटका दिया। पीड़िता पत्नी छोड़ने की पति से मिन्नतें करती रही, लेकिन आरोपी नहीं पसीजा। उसने पूरी घटना का वीडियो बनाया और साले को भेजकर 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Also Read:MP: लाड़ली बहना योजना से ऑटो चालकों को कमाने का मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

तीन साल पहले हुई शादी 
जानकारी के मुताबिक महिला पर अमानवीयता की ये घटना नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के कीरों के खेड़ा गांव की है। राजस्थान के प्रतापगढ़ के रठांजना थाना इलाके की रहने वाली उषा की शादी 3 साल पहले मध्यप्रदेश के राकेश कीर से हुई थी। शादी के बाद से वह दहेज के लिए लगातार अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। अक्सर पत्नी से झगड़ा कर  मारपीट करता था, लेकिन इस बार उसने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। 

Also Read:मध्‍य-प्रदेश के कई हिस्‍सों में होगी भारी बारिश, राज्‍य के पूर्वी भाग रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में अलर्ट जारी

वीडियो बनाकर भेजा साले को 
आरोपी राकेश ने अपनी पत्नी उषा के साथ की गई इस बर्बरता वीडिओ बनाया और ससुराल वालों को वीडियो भेज दिया.। आरोपी के बनाये 40 सेकंड के वीडियो में उषा खुद को बचाने की गुहार लगाती रही है। वीडियो देखकर उषा के मायके वाले घबरा गए, उन्होंने रिश्तेदारों से बोलकर किसी तरह अपनी बेटी को बचाया।  इसके बाद रठांजना पुलिस को खबर दी। 

Also Read:पूरे सावन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महादेव से मांगी शादी के लिए एक लड़की, मन्‍नत पूरी नहीं हुई तो कर दिया बड़ा कांड ...

आरोपी पति को किया गिरफ्तार
उषा ने मध्यप्रदेश के जावद थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। रठांजना थाना प्रभारी लक्ष्मण लाल के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि 20 अगस्त को पति राकेश कीर ने उसे कुएं में रस्सी से बांधकर लटका दिया था। फिर वीडियो बनाकर अपने साले को भेजा और 5 लाख रुपए की मांग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved