हाइवे के लुटेरों का पर्दाफाश, मवेशियों को सड़क पर बैठाकर चलते ट्रक में चढ़कर त्रिपाल काटकर करते थे वारदात

Wednesday, 27 September 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. हाइवे में फिल्मी स्टाइल से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बदमाश हाइवे में लूट करने के लिए मवेशियों का सहारा लेते थे और चलते ट्रक पर चढ़कर सामान नीचे फेंक देते थे। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा मेें लूटा गया सामान बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक बैकुंठनाथ गुप्ता निवासी हनुमना महाराष्ट्र से ट्रक में चना लोड कर बिहार जाने के लिए 21 सितंबर को निकला था। 23 सितंबर की रात वह मऊगंज थाने के बहुती ओवरब्रिज पर पहुंचा तो सड़क पर मवेशी बैठे मिले। पीड़ित ने ट्रक को धीमा किया तभी कुछ बदमाश पीछे से ट्रक पर चढ़ गए और त्रिपाल काटकर उसमें लोड सामान नीचे फेंकने लगे। चालक को आभास हुआ तो उसने ट्रक रोककर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया। चालक के साथ जमकर मारपीट की और चने की बोरियां लेकर चंपत हो गए।

Also Read:MP: सावधान! पैकेज्ड फूड से डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों का बढ़ा खतरा, मानक से आठ गुना ज्यादा शुगर और फैट

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में धीरेन्द्र उर्फ निवारी पिता गेंदा प्रसाद 24 वर्ष निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज, जीतेन्द्र उर्फ जीतू कोल पिता मोतीलाल कोल 27 निवासी घुरेहटा, रवि प्रसाद कोल उर्फ रवि कोल पिता लालता प्रसाद कोल 29 वर्ष, शुभम उर्फ गोलू उर्फ जीतू तिवारी पिता प्रमोद तिवारी 24 वर्ष निवासी घुरेहटा, राजीव उर्फ पल्ले रावत पिता पन्नालाल रावत 20 वर्ष निवासी मऊगंज, सूरज दुबे पिता राजराखन निवासी सुरसा मढ़ी थाना रायपुर कर्चुलियान, कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू पिता अनरुद्ध प्रसाद गुप्ता 30, सतीश कुमार गुप्ता निवासी पटेहरा थाना मऊगंज शामिल है।

Also Read:MP: कर्ज से परेशान होकर लिव इन पार्टनर और दो बच्चों की हत्या कर खुद फंदे पर लटका

ऐसे करते थे वारदात 
बदमाश बेहद फिल्मी स्टाइल से वारदात को अंजाम देते थे। जब लूट करनी होती था तो वे आसपास के आवारा मवेशियों को बहुती ओवरब्रिज लाकर छोड़ देते थे। चढ़ाई में मवेशियों की वजह से ट्रक की रफ्तार धीमी हो जाती थी और दो-तीन बदमाश उसमें चढ़ जाते थे। त्रिपाल को काटकर उसमें लोड सामान नीचे फेंक देते थे जो साथी उठाकर वाहनों में रख लेते थे।




No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved