रहिये अपडेट, रतलाम/ जावरा। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के सराफा कारोबारी भतीजे की दुकान से बदमाशों ने पांच करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। शुक्रवार देर रात हुई वारदात में चोर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दुकान से पांच किलो सोना और चार क्विंटल चांदी के जेवर चुराए। शनिवार सुबह रास्ते में छोटे जेवरात बिखरे मिले। इस बीच व्यापारी प्रकाश कोठारी ने आरोपियों को पकड़ने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। बता दें, व्यापारी का परिवार दुकान के ऊपर बने घर में रहता है।
Also Read: Rewa: पुलिस के काम से खुश होकर थाना पहुंची वृद्धा, थाना प्रभारी को उपहार में दिया...
दो घंटे तक दुकान में रहे चोर
जानकारी के मुताबिक, बदमाश प्रकाश कोठारी के मकान के पीछे कमलीपुरा की ओर से निर्माणाधीन हिस्से से आए और इसी रास्ते से भागे। चोरों ने दो घंटे तक वारदात की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की और डीवीआर के तार काटकर ले जाने की कोशिश की। उधर, रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है, जांच चल रही है। कुछ सुराग मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
No comments
Post a Comment