रहिये अपडेट, भोपाल। अरविन्द्र केजरीवाल ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना सबसे मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से रानी अग्रवाल को सिंगरौली से टिकट दिया गया है। रानी अग्रवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष व सिंगरौली से मेयर हैं। बतादें कि पिछले साल हुए निकाय चुनाव में सिंगरौली से जीत हासिल कर रानी अग्रवाल ने मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जीत का स्वाद चखाया था।
Also Read:MP Election: चिल्लर गिनते रह गए नेताजी, नामांकन का निकल गया समय, अब अब किसी और ...
ऐसे शुरू हुआ सियासी सफर
रानी अग्रवाल ने जुलाई 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी। इस चुनाव में रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9 हजार से भी ज्यादा मतों से चुनाव हरा दिया था। दरअसल रानी अग्रवाल ने सिंगरौली में बरगवां ग्राम पंचायत की सरपंच के रूप में अपना सियासी सफर शुरु की थी। इसके बाद रानी वार्ड 3 से पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) 2018 में रानी को सिंगरौली से मैदान में उतारा था। इस चुनाव में वो भले ही जीत नहीं पाई थीं लेकिन तीसरे नंबर पर आकर सबका ध्यान खींचा था।
No comments
Post a Comment