MP Election: चिल्लर गिनते रह गए नेताजी, नामांकन का निकल गया समय, अब अब किसी और ...

Sunday, 22 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ हो गई। पहले दिन 13 जिलों के 17 उम्मीदवारों ने 20 नामांकन जमा किए। इस बीच एक रोचक वाकया देखने को मिला। दतिया जिले के सेंवढ़ा से सीट से नामांकन लेने वैद्य रामकुमार गुप्ता का समय चिल्लर गिनने में ही बीत गया। दरअसल, इंदरगढ़ निवासी गुप्ता 10 हजार के सिक्के लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्हें काउंटर पर नामांकन राशि जमा करने को कहा गया तो वे जमीन पर ही सिक्के गिनने लगे। अंतत: वे नामांकन जमा नहीं कर पाए। अब किसी और दिन करेंगे।

Also Read:MP: मूल कांग्रेसियों को छोड़ दलबदलुओं को टिकट देने पर विरोध के सुर तेज, मुख्यालय व कमलनाथ के बंगले तक पहुंचे कार्यकर्ता

पहले दिन सबसे ज्यादा सतना में नामांकन 
सतना जिले की चित्रकूट सीट से एक प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा तीन नामांकन भरे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।

Also Read:Rewa:चोरों के डर से घर के सभी गहने डस्टबिन में छुपाकर चले गए घरवाले, 'दामाद जी' ने कूड़ागाड़ी में डाल दिया, और फिर...

रीवा में पहले दिन एक नामांकन 
रीवा जिले की बात करें तो पहले दिन एक नामांकन दाखिल किया गया है। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन जमा नहीं किया। इसी प्रकार मऊगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र मऊगंज एवं देवतालाब के लिए भी पहले दिन किसी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं भरा।


 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved