Weather: बदलते हवा के रुख से बारिश के बाद ठंड के दिन भी हो सकते हैं कम! पिछले साल की अपेक्षा अक्टूबर में कम तापमान

Sunday, 22 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल।  बार-बार बदल रहे हवा के रुख के चलते बारिश के बाद इस बार ठंड के दिन भी कम हो सकते हैं, अक्टूबर का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है लेकिन सर्दी ने जोर नहीं पकड़ा। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से रात में सर्दी जोर नहीं पकड़ पा रही। पिछले साल 14 अक्टूबर से ही तापमान 16 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन इस बार अब तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से नीचे नहीं है। वर्ष 2022 में 14 से 21 अक्टूबर के बीच न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच थे

Also Read:MP Election: चिल्लर गिनते रह गए नेताजी, नामांकन का निकल गया समय, अब अब किसी और ...

कोल्ड डे में भी आएगी कमी 
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक यह अलनीनो का साल है। इसलिए सर्दी का असर मिलाजुला दिखाई देगा। अभी 25 तक मौसम इसी तरह रहेगा। आगे सर्दी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अक्टूबर के आखिरी अथवा नवम्बर में सर्दी का दौर बढ़ेगा। इस बार जो परिस्थितियां बन रही हैं, उसके अनुसार इस बार दिसम्बर जनवरी में सर्दी तो रहेगी लेकिन कोल्ड डे ज्यादा नहीं होंगे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved