MP: कन्या भोजन कराने के बहाने दो बच्चियों का अपहरण, सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां चुराने की आरोपी महिलाएं

Monday, 23 October 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, भोपाल। नवरात्रि में कन्या भोजन के दौरान एक बुरी खबर आई है। राजधानी भोपाल में कन्या भोजन कराने के बहाने दो बच्चियों के अपहरण कर लिया गया। मामला सामने आने के बाद कोतवाली थाना इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि  शनिवार सुबह करीब 10 बजे  शहर के कर्फ्यू वाली माता मंदिर के सामने भीख मांगने वाले परिवार की दो बच्चियों को दो महिलाएं कन्या भोजन कराने के नाम पर ले गईं। लेकिन वह फिर वे नहीं लौट कर नहीं आईं। 

Also Read:Weather: बदलते हवा के रुख से बारिश के बाद ठंड के दिन भी हो सकते हैं कम! पिछले साल की अपेक्षा अक्टूबर में कम तापमान

सीसीटीवी फुटेज में बच्चियां ले जातीं महिलाएं दिखी
जानकारी के मुताबिक बच्चियों का पिता मुकेश आदिवासी मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी व बहन भीख मांगती हैं। बच्चियों की मां लक्ष्मी ने बताया कि दो महिलाएं उनकी 8 साल की बेटी काजल और एक साल की बेटी दीपाली को कन्या भोजन कराने के लिए अपने साथ लेकर गईं और वापस नहीं आईं। डीसीपी रियाज इकबाल के मुताबिक इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बच्चियां ले जातीं महिलाएं दिखी हैं। आरोपी महिलाओं की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read:MP Election: चिल्लर गिनते रह गए नेताजी, नामांकन का निकल गया समय, अब अब किसी और ..

नेहरू नगर में दिखीं महिलाएं
सीसीटीवी फुटेज में बच्चियां ले जातीं दिखी आरोपी महिलाओं के हुलिए की दो महिलाओं को नेहरू नगर इलाके में छोटी बच्चियों के साथ घूमते देखी गई है। बताया गया है कि शबरी नगर के पास रविवार दोपहर दो महिलाएं छोटी बच्चियों को लेकर घूम रही थीं। वो पुकार रही थीं कि किसी को कन्या पूजन-भोजन  करना हो तो संपर्क करें। लेकिन फिर बाद में महिलाएं इलाके में नजर नहीं आईं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved