रहिये अपडेट, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बन्हेरी (आरोन) सरपंच विक्रम सिंह रावत की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पांच हत्यारों ने सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त विक्रम सिंह वकील के घर आए थे। तभी हत्यारे घात लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे। हत्यारों ने सरपंच को 11 गोलियां मारीं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे सरपंच पर गोलियां चलाते दिख रहे हैं। पुलिस ने इनमें से चार की पहचान कर ली है। इन्हीं लोगों ने दो साल पहले विक्रम सिंह के चचेरे भाई रामनिवास की हत्या की थी। हत्याकांड में विक्रम सिंह गवाह थे। इस हत्याकांड के बाद विक्रम के रिश्तेदारों और समर्थकों ने आक्रोश में आकर बन्हेरी गांव में हत्यारोपियों के घरों पर हमला कर दिया और उन्होंने 26 घर फूंक दिए।
No comments
Post a Comment