Onion Price: फिर उछली प्याज, नवरात्र के जाते ही रुलाने लगी कीमत, 70 रुपये किलो तक पहुंचा भाव

Wednesday, 25 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, बिज़नेस। नवरात्र जाने के साथ ही एक बार फिर से प्याज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्याज के दाम में अचानक से दस रुपये तक का इजाफा हो गया।  राजधाानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर शहरों में यह प्याज 50 रुपये के ऊपर चली गई है। देशभर में प्याज की औसत कीमत दिन दिनों पचास से पचपन रुपये चल रहा है। जबकि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट में प्याज की अधिकतम खुदरा कीमत 70 रुपये और न्यूनतम 17 रुपये प्रतिकिलो तय है। नवरात्र  जाने के साथ ही अचानक प्याज में आई तेजी का कारण यह है कि  नवरात्र के पवित्र दिनों  में  ज्यादातर हिन्दू परिवार लहसून, प्याज का प्रयोग नहीं करते हैं। इसके अलावा मांसाहार की मांग भी काफी कम हो जाती है। जिससे प्याज की खपत बहुत कम हो जाती है। ऐसे में प्याज के दाम गिर जाते हैं।

Also Read:कन्या भोजन कराने के बहाने दो बच्चियों का अपहरण, सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां चुराने की आरोपी महिलाएं

उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट https://consumeraffairs.nic.in में जारी किये गये ताजा आकंड़ों की बता करें तो 24 अक्टूबर 2023 की स्थिति में प्याज की औसत कीमत राजस्थान में 27 रुपये, गुजरात में 31, बिहार में 32, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड की खुदरा मंडियों में प्याज की औसत कीमत 33 रुपये रही। जबकि  तेलंगाना और चंडीगढ़ में प्याज का दाम  34 रुपये किलो रहा। वहीं छत्तीसगढ़ और हरियाणा में  35 रुपये किलो प्याज मिल रही है। 

Also Read:दशहरा पर कुछ खास चीजें खाने का है रिवाज, जिनसे आता है गुडलुक, जानिए क्या है मान्यता

राजधानी नई दिल्ली 60 रुपये 
राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो यहां खुदरा बाजारों में प्याज 60 रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि हिमाचल, दिल्ली, त्रिपुरा और जम्मू- कश्मीर में प्याज  औसतन 40 रुपये किलो मिल रही है। वहीं दूसरी ओर नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम और अंडमान निकाबार में प्याज 50 से 55 रुपये तक पहुंच गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved