MP Election: यूपी व एमपी के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय से काम करने पर सहमति

Tuesday, 17 October 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. विधानसभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों से अपराधियों, हथियारों, नशीले पदार्थों का प्रवेश रोकने को लेकर यूपी एवं एमपी के अधिकारियों के बीच आपसी सहमति बनी है। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित अन्तर्राज्यीय बैठक में दोनों राज्य के अधिकारियों ने समन्वय से काम करने की बात कहीं। बताया कि 16 स्थानों पर अन्तर्राज्यीय नाके लगाए गए हैं और कड़ी निगरानी की जा रही है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी कहा कि संभाग के सभी जिलों के अधिकारी तथा सीमावर्ती राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समन्वय से कार्य करें। एमपी की सीमा से लगे हुए उत्तरप्रदेश के क्षेत्र में पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी शराब की दुकानों पर कड़ी निगरानी होनी चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में जांच नाके स्थापित कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के भी कर्मचारी इन नाकों में तैनात हो जाएंगे तो जांच अधिक प्रभावी होगी। कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले बाहर के सभी नागरिकों को जिले से बाहर करना पड़ेगा। कलेक्टर सतना तथा कलेक्टर चित्रकूट इसके लिए समन्वय से आवश्यक प्रबंध करें। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, डीआइजी मिथिलेश शुक्ला, एसपी रीवा विवेक सिंह, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, एसपी सीधी रवीन्द्र वर्मा, एसपी मऊगंज वीरेन्द्र जैन, एएसपी सिंगरौली शिवकुमार वर्मा तथा चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read:MP: सीधी सांसद के ठिकानों पर एफएसटी की दबिश; 2561 दीवार घड़ी और 780 कंबल जब्त, देर रात हुई करवाई

अपराधियों को पैरोल पर रिहा न करें
बैठक में एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की दुकानों तथा आदतन अपराधियों पर नजर रखें। पुलिस अधिकारी पांच साल से अधिक समय के फरार स्थाई वारंटियों एवं जिला बदर अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करें। कहा कि एमपी के किसी व्यक्ति के विरूद्ध यदि उत्तरप्रदेश में अपराध दर्ज है तो उसे विधानसभा चुनाव होने तक पैरोल पर रिहा न करें। सीमावर्ती क्षेत्रों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करके सभी शस्त्र जमा कराएं। 

Also Read:‘शॉर्ट स्कर्ट पहनकर उत्तेजक डांस के साथ इशारे करना अश्लील और अनैतिक नहीं’, बॉम्बे हाईकोर्ट रद्द की एफआइआर

चार विधानसभा की सीमाएं यूपी से जुड़ी
विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर तथा मऊगंज की सीमाएं उत्तरप्रदेश राज्य से जुड़ी हुई हैं। वहीं प्रयागराज जिले की सीमाओं से 55 मतदान केन्द्र तथा मिर्जापुर जिले से 14 मतदान केन्द्र जुड़े हैं। जिससे इनकी कड़ी निगरानी करनी होगी। एसपी रीवा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार कार्रवाही करके कानून और व्यवस्था बनाये रखी जाएगी।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved