MP: विदेश में बेटा, घर में अकेली मां का निधन, दुर्गंध फ़ैलाने पर पड़ोसियों का गया ध्यान, रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार

Friday, 27 October 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है।  रोजगार के लिए बेटे के कनाडा जाने के बाद बायपास की टाउनशिप के फ्लैट में बुजुर्ग मां अकेली रह गईं। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। कब बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हुई और कब फ्लैट में ही निधन हो गया, किसी को पता नहीं चला। कुछ दिनों बाद जब आसपास दुर्गंध फैली तो पड़ोसी रिश्तेदारों को बुलाकर फ्लैट में गए। जहां बुजुर्ग का शव मिला। बेटा नहीं आ पाया तो, रिश्तेदारों ने ही अंतिम संस्कार किया। 

Also Read:MP: रोड शो बाद कमलनाथ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बेटा-बहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता औऱ नेता रहे मौजूद

दुर्गंध फ़ैलाने पर गया ध्यान 
यह घटना इंदौर के स्प्रिंग वैली टाउनशिप की है। यहां सुरजीत कौर मेहता (82) अकेली रहती थीं। 2-3 दिनों से वो फ्लैट से बाहर नहीं निकलीं। इस बीच दुर्गंध फैली तो पड़ोसियों का ध्यान उनके फ्लैट की ओर गया। जिसके बाद सोसायटी के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई। मैनेजर हीरालाल जोशी सहित अन्य फ़्लैट पर पहुंचे और महिला के रिश्तेदार नरेंद्र खनूजा को भी बुलाया गया। सभी फ़्लैट के अंदर गए तो महिला का शव मिला। रहवासियों के मुताबिक महिला का 2-3 दिन पहले निधन हो गया था।

Also Read:MP Election: कमलनाथ ने निशा बांगरे को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता, कहा- नहीं होने देंगे अन्याय, कराएंगे प्रदेश की सेवा

कई सालों से अकेले रह रहीं थीं 
पड़ोसियों के मुताबिक, महिला 5-6 साल से यहां पर अकेली रहती थीं। घरेलू नौकर भी प्रतिदिन नहीं आते थे, जिसके चलते उनकी तबीयत खराब होने व निधन होने का पता किसी को नहीं चला। कोरोना काल के दौरान भी महिला अकेली ही रहीं। उस दौरान भी सोसायटी व पड़ोसियों ने उनका ख्याल रखा था।महिला का निधन होने के बाद सोसायटी के लोग अकेले रहने वाले लोगों, वृद्ध दंपतियों व उनके रिश्तेदारों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। रहवासियों से भी अपील की गई है कि वे आसपास अकेले रहने वालों के संपर्क में रहे, उनकी खैरियत पूछते रहें।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved