रहिये अपडेट, भोपाल। राजधानी भोपाल में सरेआम चार बदमाशों ने तीन दोस्तों को चाकू मारकर बुरी रह लहूलुहान कर दिया। घटना में 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं। घटना बाग सेवनियां थाना अंतर्गत अमराई चौराहे पर बनी चाय की दुकान की है, जहां चाय-नाश्ता करने पहुंचे युवकों की बाइक का हैंडल दूसरे पक्ष की बाइक के हैंडल से टकराने पर विवाद हुआ। इसी दौरान एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। राहगीरों ने घायल छात्रों को एम्स पहुंचाया, जहां शुभम (17) की मौत हो गई, जबकि आदित्य (22) और वैभव (18) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना शुक्रवार रात 10.30 बजे की है। पुलिस ने मामले में अरुण, जंबू, रोहित और दीपक इन चारों को हत्या का आरोपी बनाया है।
मृतक के पिता विश्वविद्यालय के कर्मचारी
तीनों युवक धन्वंतरि कॉलोनी से गुजर रहे थे, इसी दौरान अरुण और जंबू तथा दो नाबालिगों से विवाद हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, तभी अरुण और जंबू ने चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। शुभम के पेट में, जबकि वैभव की पीठ तथा आदित्य के हाथ व चेहरे पर चोट लगी। घटना में मृतक शुभव 10वीं का छात्र था। और उसके पिता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में चपरासी हैं।
No comments
Post a Comment