Rewa: लोकायुक्त की कार्रवाई, 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते सतना का पटवारी रीवा में ट्रेप, धमकी देकर ले रहा था पैसे

Saturday, 21 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सतना जिले के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रीवा में पकड़ा है। रामपुर बाघेलान के हलका नंबर 17 में पदस्थ पटवारी संतोष कुमार सतनामी दूसरे के नाम जमीन करने की धमकी देकर फरियादी से रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक उमरिहा चोरमारी निवासी अजय कुमार साहू पिता होरीलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी संतोष कुमार सतनामी उसे धमकी दे रहा है कि उसके नाम दर्ज जमीन से उसका नाम अलग कर कामता साहू के नाम कर दी जाएगी। यदि जमीन बचाना है तो 15 हजार रुपए देने पड़ेंगे। 

रिश्वत की पहली किस्त लेते पकड़ा गया

उसकी धमकी के बाद फरियादी लोकायुक्त कार्यालय शिकायत करने पहुंचा था। शिकायत की पुष्टि करने के बाद लोकायुक्त ने पटवारी को दबोचने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को रिश्वत की पहली किस्त लेते पकड़ा गया। आरोपी पटवारी रीवा में पीके स्कूल के पीछे स्थित आवास में रिश्वत की रकम ले रहा था। कार्रवाई डीएसपी राजेश खेड़े की अगुवाई में हुई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Also Read:Singrauli: पत्नी की हत्या कर उसके शव का किया श्रृंगार और फिर खुद भी फंदे पर झूलकर कर ली खुदकुशी

एक महीने में 4 ट्रेप कार्रवाई, पांच घूसखोर धराए
जानकारी के मुताबिक एक माह में सतना-मैहर में लोकायुक्त रीवा की चार दबिश हुई है, जिसमें पांच लोकसेवक रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। 20 सितम्बर को रामपुर चोरहटा में सरपंच संजीव लोचन सिंह व पंच सुरेश साकेत एसपी कार्यालय के बाबू के पुत्र से 50 हजार लेते धराए थे। 4 अक्टूबर को स्टेट जीएसटी का निरीक्षक संतोष गुप्ता पंजाब के कारोबारी से 2 हजार लेते सतना मंडी के बाहर पकड़ा गया था। 5 अक्टूबर को मैहर में आरइएस का एसडीओ ठेकेदार से 20 हजार लेते दबोचा गया था। शुक्रवार को चौथी कार्रवाई हुई। इस वर्ष अभी तक 13 ट्रेप कार्रवाई में यहां 16 रिश्वतखोर पकड़े जा चुके हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved