MP: रीवा के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने ली भाजपा की सदस्यता, कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. श्रीनिवास तिवारी के हैं पोते

Wednesday, 18 October 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी (Srinivas Tiwari) के पोते कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) बीजेपी में शामिल हो गए हैं।  भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। बतादें कि वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सिद्धार्थ तिवारी रीवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उनके पिता स्वर्गीय सुंदरलाल तिवारी भी कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। सिद्धार्थ के साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी  भाजपा में शामिल हो गए। 

Also Read:MP: भाजपा से टिकट कटने के बाद मैहर में नारायण का शक्ति प्रदर्शन, कहा-मैं झुक कर नहीं करता राजनीति

सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने दिलाई सदस्यता 
बतादें कि सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) के भाजपा में शामिल होने की अटकलें पहले से ही चल रही थीं। आख़िरकार आज विंध्य के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। भाजपा कार्यालय भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई। बतादें कि सिद्धार्थ तिवारी को राजनीति विरासत में मिली है। सिद्धार्थ कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं। सिद्धार्थ 2019 में रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वो चुनाव हार गए थे। 

सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी और मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूँ। भाजपा सरकार में देश और प्रदेश का जो विकास जो हुआ है उसके कारण बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज हर देश भक्त युवा यही बोलेगा कि मोदी जी के नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है। 

सिद्धार्थ तिवारी (Siddharth Tiwari) रीवा की त्योंथर विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved