रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पशुओं के प्रति क्रूरता का एक मामला सामने आया है। दरअसल एक शराब कारोबारी ने अपने विदेशी कुत्ते को प्रशिक्षण दिलाने मिसरोद स्थित ट्रेंनिंग सेंटर में भेजा। लेकिन कुत्ता मालिक की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। वह मालिक की याद में ठीक से खाता-पीता भी नहीं था। कभी-कभी आक्रामक तो कभी रोता था। ट्रेनरों ने उसे वश में करने के लिए रस्सियों से बांधकर घसीटा, सीढ़ियों से धकेला। फिर भी काबू नहीं आया तो उसकी ही चेन से सेंटर के मेन गेट पर फांसी पर लटका दिया। इतना ही नहीं, बेहोश होने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सेंटर संचालक रवि कुशवाहा, तरुण, नेहा पर केस दर्ज किया है। कालापीपल के शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने बताया, ऑनलाइन सेंटर का पता ढूंढ़ा था। 4 माह की ट्रेनिंग थी। ट्रेनरों ने 13 हजार प्रतिमाह फीस तय की थी।
आरोपियों ने बनाए बहाने
कुत्ते के माली ने जब 7 अक्टूबर को फोन पर कुत्ते के बारे में पूछा तो बताया, ट्रेनिंग बाकी है। कुत्ते की तबीयत ठीक नहीं है। जायसवाल ने डॉक्टर से दिखाने कहा तो आरोपी ठीक जवाब नहीं दे सके। फिर वे मिसरोद पहुंचे। यहां पता चला, कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई है। सीसीटीवी फुटेज से पूरी घटना सामने आ गई।
No comments
Post a Comment