रहिये अपडेट, रीवा. शहर के पटाखा दुकानों में स्टेट जीएसटी छापे की कार्रवाई शनिवार शाम 7 बजे पूरी हो गई। पूरी कार्रवाई में स्टेट जीएसटी टीम को 31 लाख रुपए का टैक्स मिला है, जिसे व्यापारी ने जमा कर दिया है। छापे की कार्रवाई में टीम को दो गोदाम रजिस्टर्ड नहीं मिलें, वहीं बिल से अधिक का स्टॉक मिलने पर अधिभार सहित 31 लाख का कर लगाया है। मैदानी स्थित पटाखा दुकान में जीएसटी टीम ने गुरुवार को छापा मारा था। इसी बीच व्यापारी कुलदीप गुप्ता के सीने में दर्द होने के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। इसके बाद शुक्रवार को जीएसटी टीम ने दुकान के प्रोपाइटर कुलदीप गुप्ता ने चिकित्सकीय फिट होने के बाद कार्रवाई की।
जिले के व्यापारियों को करते हैं पटाखें की सप्लाई
मैदानी स्थित केजी ट्रेडर्स बड़े पटाखा व्यापारी है जो जिले के आसपास व्यापारियों को पटाखें की सप्लाई करते हैं लेकिन वह जो रिटर्न प्रस्तुत कर रहें है उसमें वह विक्रय बहुत कम दिखा रहें है। साथ ही कच्चे बिल में पटाखों की बिक्री होने की जानकारी मिली। इसी आधार पर स्टेट जीएसटी की एंटी एवीजन टीम ने उपायुक्त उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में स्टॉक एवं क्रय विक्रय के अभिलेखों की जांच की। इस दौरान दुकान के दो गोदाम ऐसे मिले जो कि रजिस्टर्ड नहीं थे। इतना ही नहीं दुकान में जो बिल मिले उससे कही अधिक का स्टॉक मौके पर मिला है। इस पर जीएसटी टीम ने कर निर्धारित कर 31लाख रुपए जमा कराया है। उपायुक्त स्टेट जीएसटी उमेश त्रिपाठी के मुताबिक पटाखा व्यापारी के यहां जांच पूरी हो गई। जांच उपरांत 31 लाख रुपए की पेनाल्टी और अधिभार लगाया है। जिसे व्यापारी ने जमा कर दिया है।
No comments
Post a Comment