रहिये अपडेट, कोच्चि. देश के सबसे शिक्षित राज्य केरल के एर्नाकुलम में सरकारी कार्यालयों में चपरासी की नौकरी के लिए कई इंजीनियर और बीटेक डिग्रीधारक कतार में लगे। योग्यता सातवीं पास थी। चपरासी के लिए साइकिल टेस्ट देने पहुंचे एक इंजीनियर ने कहा, यह सुरक्षित नौकरी है, जिसमें लगातार गाड़ी चलाने या फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जैसे कोई जोखिम नहीं है। इसमें नौकरी जाने का खतरा भी नहीं है।
उम्मीदवारों ने दिया ये तर्क
101 उम्मीदवारों ने साइकिल चलाने का टेस्ट पास किया। भर्ती में आए इंजीनियर और बीटेक डिग्रीधारी युवकों ने कहा, ऑनलाइन फूड डिलीवरी संवाओं या बड़ी टेक कंपनियों में 11 हजार प्रतिमाह की नौकरी से ये काफी बेहतर है। कोच्चि के प्रशांत ने कहा, उसके पास बैंकिंग में डिप्लोमा है और वह कैफे चलाता है। कहा, यदि राज्य के बिजली बोर्ड में नौकरी मिली तो वेतन भी 30 हजार से ज्यादा मिलेगा।
No comments
Post a Comment