MP: मासूमों के सौदागर की सरगना महिला डॉक्टर दिल्ली से गिरफ्तार, दिवाली पर भोपाल में और भी घरों में करना था ‘अंधेरा’

Sunday, 29 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल. छोटी-छोटी बच्चियों का अपहरण कर उन्हें देश-विदेश में बेचकर कमाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह की सरगना को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गैंग की मास्टर माइंड कथित महिला डॉक्टर सीमा विदेश भागने की फिराक में थी। वह दिल्ली में छिपी हुई थी और पैसों का इंतजाम कर रही थी। शनिवार को बदरपुर बॉर्डर के पास पुलिस ने निजी वाहन से उसे पकड़ा। उसके पास से एक और बच्चा मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि बच्चा गोद लेने की कार्यवाही उसने पूरी की है। पुलिस को आशंका है कि यह बच्चा भी चोरी का है। क्राइम ब्रांच उसे लेकर रविवार सुबह भोपाल पहुंची। गिरोह के पांच प्रमुख आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं। उनसे भोपाल की दो और दिल्ली से तीन बच्चियां बरामद की गईं हैं। अर्चना का मकसद दिवाली पर कुछ घरों में अंधेरा करना था। गैंग ने इसे मिशन अंधेरा नाम दिया था। 

Also Read:MP: सरकारी स्कूल में शर्मनाक हरकत, छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार, जानिए पूरी घटना

कर्फ्यू माता मंदिर से दो बच्चियों को उठाया था 
अर्चना के पार्टनर निशांत राधास्वामी ने पुलिस को बताया, गैंग भोपाल में और बच्चों का अपहरण करने वाला था। दशहरा से एक दिन पहले कर्फ्यू माता मंदिर से जिन दो बच्चियों को उठाया, वे भागने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन मुस्कान ने उन्हें पकड़ लिया था।

Also Read:MP: विदेश में बेटा, घर में अकेली मां का निधन, दुर्गंध फ़ैलाने पर पड़ोसियों का गया ध्यान, रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार

मॉड्यूल लीडर ने दी थी सरगना की जानकारी
सीमा की पूरी जानकारी भोपाल मॉड्यूल लीडर अर्चना सेन ने दी थी। वह दिल्ली में पुलिस के साथ थी। उसका लिव-इन पार्टनर निशांत राधा स्वामी, मुस्कान बानो, सूरज सैनी, अक्षरा जेल में हैं। पुलिस ने उसके परिजनों को जांच के लिए बुलाया है। उनकी विदेश यात्राओं का डाटा भी निकाल रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved