रहिये अपडेट, विदिशा। राजधानी भोपाल से सागर जा रही एक चार्टर्ड बस में सोमवार को भीषण हादसे का शिकार हो गई। दोपहर करीब 1 बजे चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर से लपटें और घुएं का गुबार दिख रहा था। गनीमत रही की बस ड्राइवर समेत 23 यात्री बाल-बाल बच गए।
ड्राइवर और कंडक्टर ने दिखाई तत्परता
चार्टर्ड बस के ड्राइवर सुरेश सूर्यवंशी व कंडक्टर अनुज श्रीवास्तव ने समय रहते यात्रियों को बस से उतारा। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चार्टर्ड बस पूरी तरह से खाक हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस के इंजन में आग लगी थी।
No comments
Post a Comment