रहिये अपडेट, सतना। रीवा से अपने गांव जा रहे बाइक सवार दो युवकों के लिए एक कार एक्सीडेंट का नजारा देखना काल बन गया। पैदल सड़क पार कर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर लौट रहे युवकों को पीछे से आए बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के अमरपाटन थाना इलाके में मौहारी कटरा के पास नेशनल हाइवे-30 पर सोमवार देर शाम 7 बजे हुए इस हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवकों की पहचान राजा पटेल 25 वर्ष पिता रामसोहावन व राघवेंद्र पटेल 26 वर्ष पिता बद्री के रूप में हुई है। दोनों ताला थाना इलाके के धतुआ गांव के रहने वाले थे।
बाइक से उतरकर रोड पार कर रहे थे
पुलिस ने बताया कि कुछ देर पहले कार एमपी-20 जेडएफ-8192 ने बाइक सवार भगवानदीन साकेत व रामसिया साकेत निवासी ईटहा रीवा को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार के पास तमाशबीनों का मजमा लग रहा था। इतने में ही दोनों युवक वहां से गुजर रहे थे। क्षतिग्रस्त कार देखकर दोनों बाइक से उतरे और पैदल सड़क पार कर वहां गए। हादसा देखकर लौट रहे राजा व राघवेंद्र जब रोड पार कर रहे थे, उसी दौरान रीवा की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां मृत घोषित कर दिया गया। टीआइ आदित्य सेन ने बताया कि हादसा देखने गए दो युवक हादसे का शिकार हुए हैं। युवकों को कुचलकर भागे ट्रक को पकड़ लिया गया है।
घायल बाइक सवारों की मदद करने आए थे
पुलिस को मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि राजा व राघवेंद्र बाइक-कार की टक्कर में घायल बाइक सवारों की मदद करने आए थे। जैसे ही डिवाइडर से उतरकर हाइवे पर पहुंचे तो मैहर से रीवा की तरफ जा रहे ट्रक यूपी-72 एटी-8100 ने कुचल दिया। कार की टक्कर से घायल बाइक सवार भगवानदीन व रामसिया को सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया।
No comments
Post a Comment