MP: कॉलेज में कबड्डी खेलते-खेलते 24 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

Tuesday, 10 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक युवक की हार्ट अटैक मौत हो गई। कॉलेज में कबड्डी की प्रैक्टिस करते समय 24 साल के युवक की तबीयत खराब हुई। उल्टी होने पर उसे गुमास्ता नगर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सीपीआर दिया व आइसीयू में भर्ती किया। लगभग दो घंटे कोशिश के बाद भी युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग वैष्णव कॉलेज (गुमास्ता नगर) नगर में विद्यार्थी डीएवीवी युवा उत्सव में होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए कबड्डी की प्रैक्टिस कर रहे थे।

Also Read:MP: ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरपंच की हत्या, जवाब में हत्यारोपियों के घरों पर हमला कर फूंक दिए 26 घर

प्रैक्टिस के दौरान तबीयत हुई खराब
कॉलेज डायरेक्टर जॉर्ज थामस ने बताया मैच के दौरान बीबीए फाइनल ईयर के छात्र तेजस चौबे ने कहा कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। साथियों से पानी दिया, पानी पीते ही उसे उल्टी होने लगी। साथी उसे निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने इलाज कि किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। डॉ. रूपेश मोदी ने बताया कि सीपीआर देने पर छोटी धड़कन आई और। । लगभग दो घंटे तक प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved