Rewa: स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में पलटी तेज रफ़्तार बस, फिर भी नहीं टली मौत, दो दर्जन यात्री घायल

Tuesday, 10 October 2023

/ by BM Dwivedi

 
रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सड़क दुर्घटना घटना सामने आई है। रीवा-बैकुंठपुर मार्ग में स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार के ऊपर ही पलटी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

Also Read:MP: ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरपंच की हत्या, जवाब में हत्यारोपियों के घरों पर हमला कर फूंक दिए 26 घर

ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस सवारी लेकर रीवा से बैकुंठपुर की ओर जा रही थी। सगरा थाने के मझिगवां पुलिया के समीप बस पहुंची तभी अचानक बस के सामने से स्कूटी सवार आ गया। स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेरिंग घुमा दी जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस स्कूटी सवार के ऊपर ही पलटी जिससे बस में दबकर उसकी मौत हो गई। जबकि बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में काफी संख्या में यात्री फंसे हुए थे, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। बस को हटवाकर पुलिस ने स्कूटी सवार के शव को बाहर निकाला जिसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाकर आवागमन बहाल करवा दिया है।

Also Read:MP: कथक के अंतरराष्ट्रीय मंच पर सतना की बेटी ने किया भारत का प्रतिनिधित्व, तुर्की में अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

घायलों को लाया गया अस्पताल
हादसे में लगभग दो दर्जन यात्रियों को चोट आई है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधन पहले ही अलर्ट हो गया था और जैसे ही मरीज पहुंचे तो उनका इलाज शुरू कर दिया गया। करीब 30 के लगभग यात्री संजय गांधी अस्पताल आए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved