रहिये अपडेट, सतना। अपने हुनर और मेहनत से सतना की बेटी सुकृति ने अंतरराष्ट्रीय स्टार पर नाम रोशन किया है। कुछ माह पहले ही वे प्रसिद्ध भारतीय कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज की स्टूडेंट के साथ तुर्की गईं और वहां कथक के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। एकेएस विवि के फाउंडर अनंत कुमार सोनी और साधना सोनी की बेटी सुकृति का 3 साल की उम्र से ही नृत्य की तरफ रुझान बढ़ने लगा था। कहीं भी म्यूजिक बजता तो पैर थिरकने लगते थे। ऐसे में मां को समझ आ चुका था कि बेटी की रुचि डांस पर है। उन्होंने मेरा एडमिशन अलाउद्दीन खान डांस अकादमी भरहुत नगर में करा दिया। वहां गुरु प्रीति सिंह का अच्छा सान्निध्य मिला। सुकृति की स्कूली शिक्षा लवडेल हायर सेकंडरी स्कूल से हुई है। वह एकेएस यूनिवर्सिटी में बीटेक के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं।
मां ने किया प्रेरित
सुकृति बताती हैं कि पैरेंट्स ने हर वक्त सपोर्ट किया। चाहे वह पढ़ाई हो या नृत्य। मुझे आगे बढ़ाने में मां का बड़ा रोल है। उन्होंने ही क्लॉसिकल डांस में इंटरेस्ट पैदा किया है, जिसकी वजह से नेशनल स्टेज पर डांस किया। जब मैं छोटी थी तो मुझे लगता था कि इस मॉडर्न जमाने में क्लॉसिकल डांस कौन करता है, लेकिन मां को शास्त्रीय नृत्य का महत्व पता था। उन्होंने मुझे समझाया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में पूरा सहयोग किया।
कई छोटे-बड़े मंचों से जीता पुरस्कार
सुकृति ने अपने गुरु के साथ भारत भवन, किरण राष्ट्रीय स्तरीय कथक प्रतियोगिता, आदिवासी संग्रहालय, नागौद समारोह, सतना में स्कूल स्तर पर कई स्टेज पर परफॉर्म किया है। राष्ट्रीय किरण पुरस्कार के अलावा छोटे-बड़े मंचों से पुरस्कार जीता है। सुकृति आगे पढ़ाई के साथ ही नृत्य को भी जारी रखना चाहती हैं। और भारतीय संस्कृति के पारंपरिक नृत्य को देश-विदेश तक ले जाना चाहती हैं।
No comments
Post a Comment