रहिये अपडेट, नई दिल्ली. मधुमेह (diabetes) रोगियों के घाव अक्सर जल्दी ठीक नहीं होते। कई बार घाव गंभीर संक्रमण का रूप ले लेते हैं। कई बार तो अंग काटने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन शोधकर्ताओं ने अब ऐसा चुंबकीय जेल विकसित किया है, जो मधुमेह रोगियों के घावों को तेजी से ठीक करेगा। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के शोधकर्ताओं ने इस जेल को बनाया है। यह न केवल घावों को तेजी से ठीक करेगा, बल्कि इसे दोबारा पनपने से भी रोकता है। दरअसल घाव पर चुंबकीय कणों से युक्त हाइड्रोजेल पट्टी का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही एक से दो घंटे तक वायरलेस चुंबकीय डिवाइस का भी प्रयोग किया जा सकता है।
ड्रेसिंग से बेहतर विकल्प
शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक प्रो. एंडी ताई के मुताबिक, मधुमेह रोग में पारंपरिक ड्रेसिंग घावों को ठीक करने में ज्यादा कारगर नहीं है। पारंपरिक ड्रेसिंग सिर्फ घाव को खराब होने से रोकती है। इसके लिए दो-तीन दिन में ड्रेसिंग बदलने की आवश्यकता होती है। जबकि चुंबकीय जेल घाव भरने के लिए ऑल इन वन है।
जलने से हुए घावों के लिए भी कारगर
शोधकर्ताओं द्वारा परीक्षण में सामने आया है कि जेल से मधुमेह के घाव पारंपरिक तरीकों की तुलना में करीब तीन गुना तेजी से ठीक हो गए। इस तकनीक के जरिये जलने के बाद हुए गंभीर घावों को भी ठीक किया जा सकता है।
No comments
Post a Comment