रहिये अपडेट, रीवा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत भारत वर्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदर्शित हो रहे हैं। अमृत काल के पावन अवसर पर मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र, रीवा द्वारा विन्ध्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अंग्रेजी शासकों और शासन के प्रबल विरोधी अमर शहीद ठाकुर रणमत सिंह पर एकाग्र नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक का लेखन एवं निर्देशन मनोज कुमार मिश्रा ने किया है। नाटक में देश भक्ति गीत, लोकनृत्य को समाहित किया गया है साथ ही यह नाटक विंध्य की लोक बोली बघेली में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत नाटक दर्शकों में उत्साह का संचार करता है। कलाकारों एवं दर्शकों ने राष्ट्र प्रेम से प्रेरित नारे लगाया और 'मेरी माटी मेरा देश' की शपथ ली।
विभिन्न स्कूलों में हुआ मंचन
कलाकारों ने बलिदानी, वीरों, वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आरम्भ हुआ है कलाकारों ने प्रस्तुति में बताया की गांव, कस्बा, शहर और महानगरों के विशिष्ट से सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को समझाते हुए देश की माटी से जोड़ना को प्रेरित किया। हनुमना ब्लॉक के माई वर्ल्ड स्कूल, मऊगंज ब्लॉक के इंडियन एकडमी स्कूल एवं नईगढ़ी ब्लॉक मे ज्ञान ज्योति स्कूल तथा रायपुर कर्चुलियान के इंडियन वीजन स्कूल एवम रीवा ब्लॉक में दिव्य ज्योति स्कूल पर मंचन हुआ। लगभग 300 विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कलाकारों में प्रियांशु, विपुल, सागर, सुभाष, बादल, खुशी, यशो थे l कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रबंधक सीएससी रवी शंकर मिश्रा एवं विक्रम पाण्डेय उपस्थित रहे l
No comments
Post a Comment