रहिये अपडेट, रीवा। ओवरटेक के दौरान रीवा जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यह भीषण सड़क हादसा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 में हुआ है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक और खलासी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस मुताबिक टमाटर लोड कर मिनी ट्रक सिवनी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहा था। इसी दौरान मनगवां के आगे हाईवे पर यह हादसा हो गया। दरअसल बिगाड़ा हुआ एक ट्रक सड़क किनारे किनारे था। रात के समय तेज रफ्तार मिनी ट्रक ओवरटेक करते वक्त बड़े ट्रक के पीछे से जाकर घुस गया।
मिनी ट्रक के चालक-खलासी की मौत
रात में हुए इस भीषण हादसे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुँच गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक दिलीप कुमार मौर्य पिता राजेश कुमार व खलासी पंकज पटेल पिता संतलाल पटेल निवासी दोहरी रूठी जिला प्रयागराज उ.प्र. की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही हादसे की जांच की जा रही है।
हादसे का कारण बन रहे सड़क पर खड़े वाहन
अक्सर सड़क किनारे ढबो के पास ट्रक जैसे भरी वाहनों को चालक खड़ा कर देते हैं या फिर ख़राब हुए वाहन कई दिनों तक खड़े रहते हैं जो हादसे का कारण बनते हैं। रात के समय दूर ये दिखाई नहीं देते और तेज रफ़्तार दूसरे वाहन नजदीक आने पर अनियंत्रित होकर टकरा जाते हैं। इस तरह के कई हादसे पहले भी हो चुके हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बावजूद जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
No comments
Post a Comment