रहिये अपडेट, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में शिक्षक की एक बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। सरकारी स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षक कई दिनों से छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था। उन्हें गलत तरीके से छूता था। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने शुक्रवार को चाइल्डलाइन के 1098 नंबर पर शिकायत कर दी। सूचना पर पहुंची टीम ने छात्राओं के बयान लिए। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र थाने को सूचना दी। पुलिस ने शिक्षक फूलसिंह भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने कई बार विरोध किया, लेकिन उसकी हरकतें नहीं सुधरी।
स्कूल नहीं जा पा रही थीं छात्राएं
छात्राओं ने बताया, सेजावता गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का शिक्षक भगोरा की हरकतों से तंग आ गई थी। कई छात्राएं शर्म के कारण स्कूल नहीं जा पा रही थी। चाइल्डलाइन की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं की काउंसलिंग की। बाल संरक्षण अधिकारी टीना सिसोदिया को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
No comments
Post a Comment