रहिये अपडेट, रीवा। अपने अनोखे तरीके के अनशन के लिए विख्यात किसान नेता विश्वनाथ चोटीवाला ने एक बार फिर से मऊगंज जिले की समस्याओं को लेकर 72 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढकऱ शनिवार को अनशन किया। उनका यह विरोध प्रदर्शन करीब 9 घंटे तक चला। कलेक्टर और एसपी मऊगंज के आश्वासन पर अनशन उन्होंने समाप्त कर दिया।
चोटीवाला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक टॉवर पर चढकऱ अनशन पर बैठे रहे। यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने फोन पर उनसे बातचीत की। आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसके बाद चोटीवाला टॉवर के नीचे उतरे। इस दौरान नायब तहसीलदार मऊगंज, थाना प्रभारी लौर, राजस्व निरीक्षक सीतापुर सर्किल मौजूद रहे।
ये रहीं प्रमुख मांगें
- दोहरी पेंशन लेने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक बुद्धसेन पटेल निवासी दुवगवां कुर्मियान पर एफआइआर दर्ज हो।
- कमला पटेल पति बुद्धसेन निवासी शारदापुरम समान पर लगाए गए फर्जी मुकदमे को खत्म किया जाए।
- 1970 से 1980 तक मौजा उमरीकाटन के सीलिंग प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
- नगर परिषद मऊगंज की तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता के कार्यकाल में स्टेशनरी खरीदी, विभिन्न आयोजनों में भोजन, नास्ता एवं वाहन भुगतान की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
No comments
Post a Comment